रुडकी, जनवरी 14 -- झबरेड़ा। मोहल्ले में शराब पीकर वहां से आने जाने वालों को गाली गलौज कर झगड़ा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि कस्बा के मोहल्ला कुमहारान में कस्बा निवासी विशाल कुमार शराब पीकर वहां से आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर हुड़दंग मचा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा हुडदंग मचा रहे व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया। नहीं मानने पर युवक को थाने लाया गया। जिसका शांतिभंग में कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...