पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़िया, एसं। विजयादशमी और दुर्गा पूजा की तैयारी के मद्देनजर शनिवार को थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पूजा कमेटी के अलावे सभी समुदायों के बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में सबों ने एक सुर से पूरे सौहार्दपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने कहा कि कोई दिक्कत होने पर इसकी तुरंत सूचना थाने पर दें। उन्होंने हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में त्योहार मानते हुए किसी प्रकार के अफवाहों से दूर रहकर भाई चारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। बीडीओ ने सभी से शांति पूर्ण तरीके से पूजा मनाने, अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख कालिदास मरांडी, अशोक भगत, ...