सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी। सरस्वती पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा आयोजन के मद्देनजर एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मंगलवार को विमर्श सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के साथ एडीएम राजस्व ,डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। पदाधिकारीगण सभी हितधारकों से सार्थक संवाद कायम रखें। शांति समिति की ससमय बैठक कर...