घाटशिला, जनवरी 22 -- मुसाबनी, संवाददाता। शिक्षा की देवी मां सरस्वती के आराधना का त्यौहार मुसाबनी शहर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। विशेष कर स्कूल कॉलेज में भी पूरी श्रद्धा के साथ छात्र-छात्राएं शिक्षा की देवी की पूजा करते हैं। त्योहार को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है, कई स्थान पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, इस त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाने को लेकर थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह की पहल पर बुधवार को थाना परिसर में सभी पूजा कमेटियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मकसद सभी पूजा कमेटियों के बीच समन्वय स्थापित करना एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूजा को संपन्न कराना था। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी पूजा कमेटियों से आग्रह किया कि वह सरस्वत...