बदायूं, सितम्बर 3 -- बिसौली। मंगलवार को बारह रबीउल अव्वल और गणेश चतुर्थी के जुलूस को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में की गई। जहां सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने त्योहार को श्रद्धा और उल्लास से मनाएं। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर सेंसर पाल सिंह, अनूप शर्मा, सचिन सक्सेना, मशहूद खां हमदम, मुन्ने खां, मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना इफ्तेखार अहमद अशरफी, राजेश मराठा, गांव पपगांव से मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद असलम रजा, समाजसेवी आरिफ खान, शाकिर अहमद, गोपाल शर्मा, रजत साहनी, कुलदीप रस्तोगी, मोहम्मद उमर, बिट्टन खान, इश्याक सैफी, रहीस अंसारी, राजा कुरैशी, दानिश फारुकी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...