खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया/गोगरी। हिन्दुस्तान टीम विधानसभा चुनाव क ो लेकर डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाके में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया, गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा, एसडीपीओ अखिलेश कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के अधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं दर्जनों की संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर, गोविंदपुर होते हुए बोरना गोगरी जीएन बांध मार्ग से गोगरी बाजार होते परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने बाइकों को रोककर तलाशी लिए, उनके वाहन से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच किया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करना, क्षेत्र में शांत...