सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर डीसी कंचन सिंह ने जिला मुख्यालय के पूजा समितियो के साथ बैठक की। डीसी ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन करने की अपील करते हुए जिला प्रशासन की ओर से सहयोग की बात कही। बैठक में समन्वय समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने पिछले दिन हुए जिला दुर्गापूजा समिति की बैठक में आए समस्याओं की जानकारी देते हुए समस्याओ के समाधान की मांग की। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा आयोजन होगा इसके लिए समिति के सभी पदधारी और सदस्य प्रतिबद्ध है। उन्होंने पूजा पंडालों के पहुंच पथ की मरम्म्त और साफ सफाई से संबंधित समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। जिसपर डीसी ने नगर परिषद को दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए साफ सफाई और...