सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नगरपालिका निर्वाचन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अवधि 29 जनवरी से 04 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम के तीन बजे तक है। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि 23 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक होगी। वहीं मतगणना 27 फरवरी की सुबह आठ बजे से सिमडेगा कॉलेज में होगी। डीसी ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए पर...