गंगापार, जनवरी 14 -- भाजपा सरकार में अपराध और गुंडागर्दी चरम पर है। आम जनता अपनी बात अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पा रही है। लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने पर भी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने फूलपुर तहसील में वाराणसी प्रकरण पर ज्ञापन देने एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जब अपने साथियों के साथ शांतिपूर्वक वाराणसी में अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखना चाहते थे, तब पुलिस ने अपमानजनक तरीके से गिरफ्तार कर उनके साथ सड़क पर मारपीट की गई।जिला उपाध्यक्ष देवराज उपाध्याय ने कहा कि जब तक वाराणसी मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभियो...