रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी में शुक्रवार को आयोजित रामलीला के पांचवें दिन प्रसिद्ध केवट प्रसंग का मंचन हुआ। इस दौरान केवट की भूमिका निभा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति और समर्पित अभिनय से दर्शकों का दिल जीतकर जमकर वाहवाही बटोरी। रामचरित मानस के इस प्रसंग में जब भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता गंगा तट पर पहुंचते हैं तो गंगा पार कराने के लिए उन्हें केवट की सहायता लेनी होती है। मंचन के दौरान कोरंगा ने केवट की भक्ति, विनम्रता और सेवा भाव को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। संवाद अदायगी के दौरान जब केवट भगवान से हाथ जोड़कर कहता है-नाथ! सुना है आपके चरणों की धूल से पत्थर भी स्त्री बन जाते हैं। यदि मेरी नाव पर आपके चरण पड़ गए तो कहीं वह भी स्त्री न बन जाए और मेरा जीवन भर का रोजगार ...