रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- शांतिपुरी, संवाददाता। ग्राम शांतिपुरी नंबर एक स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को साफ-सफाई, नशा मुक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन विभाग डौली रेंज के रेंजर नवीन पवार, कै. देवेन्द्र सिंह कोरंगा से.नि. व कै. कल्याण सिंह से.नि. रहे। बौद्धिक सत्र में अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा एवं पीटीए अध्यक्ष मोहन कोरंगा ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। यहां पीटीए अध्यक्ष मोहन कोरंगा, एनएसएस प्रभारी प्रियंका पंवार, वन दरोगा राजकुमार यादव, जगदीश कांडपाल, वन्यजी...