रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- शांतिपुरी। शनिवार को हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत शांतिपुरी के सत्संग आश्रम स्थित सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल ने विद्यालय के सभी 1180 छात्र-छात्राओं को हिमालय शपथ कराई। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने स्कूली बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने में ऊंचे हिमालयी पर्वत श्रृखलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पालीथीन के अनियंत्रित उपयोग एवं जंगलों के तेजी से कटने के करण आज हमारा देश केदारनाथ व थराली जैसी आपदाओं का सामना करने को मजबूर है। जिससे बचने के लिए हमें जंगलों के अनियंत्रित दोहन एवं प्रदूषण बढ़ाने वाले चीजों को हर हाल में रोकना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...