देहरादून, जनवरी 21 -- हरिद्वार। शांतिकुंज के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज पहुंचे। इस अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव भी समारोह में शामिल हुए। शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित चर्चा कार्यक्रम में देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया। चर्चा के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मानव समाज पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुआ तो भविष्य में एक बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। प्रकृति के असंतुलन का प्रभाव सीधे मानव जीवन पर पड़ेगा, इसलिए पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने भी अपने विचार रखते हुए प्राकृतिक जीवन, योग और स्वदेशी के माध्यम से ...