पटना, अक्टूबर 20 -- बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने शरद यादव के बेटे शांतनु यादव को टिकट नहीं दिया है। शांतनु मधेपुरा सीट से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे। शांतनु को टिकट नहीं मिलने पर शिवानंद तिवारी का दर्द छलका है। शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा, 'शरद यादव का बेटा चुनाव नहीं लड़ पाया। बहुत पीड़ा हुई। शरद जी से पहली मर्तबा मैं 1969 में मिला था। उस साल संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन जबलपुर में ही हुआ था। उसी साल पुरी के शंकराचार्य के विरुध्द छुआ-छूत विरोधी क़ानून के तहत मैंने पटना केस किया था। उस मुकदमे की वजह से मेरा नाम ख़बरों में सुर्खियों में था। पार्टी ने उक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में मुझे डेलिगेट बना दिया था। उसके एक या दो द...