गाजीपुर, सितम्बर 18 -- मरदह। ब्लॉक के देऊपुर गाई गांव निवासी शहीद हरेंद्र यादव की स्मृति में मंगलवार को शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद हरेंद्र यादव 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्राम प्रधान संघ मरदह के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि देश की रक्षा में जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों का योगदान अमूल्य है। उन्हीं की बदौलत हम सब चैन से जीवन जी रहे हैं। सैनिक सीमाओं पर रातें जागकर हमारी सुरक्षा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम यादव ने की, जबकि संचालन संदीप यादव ने किया। इस अवसर पर अवधेश यादव, रामनारायण यादव, नागेंद्र यादव, कैलाश यादव, छागुर यादव, रवींद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामी...