लातेहार, सितम्बर 5 -- महुआडांड, प्रतिनिधि। स्थानीय खेल स्टेडियम में शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। उद्धाटन मैच बांसकरचा बनाम माईटी टीम महुआडांड के बीच खेला गया। जिसमें माईटी की टीम पेनाल्टी शूट से विजयी रही। मौके पर विधायक ने कहा कि महुआडांड़ प्रखण्ड के लोगों में खेल प्रतिभा छिपी हुई है। लेकिन पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है। कहा कि इस तरह का आयोजन लोगो के बीच छुपी प्रतिभा निखारने का एक माध्यम है। आपलोग इसका लाभ उठायें। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा कांग्रेस के व...