पौड़ी, सितम्बर 9 -- प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन पहुंच कर आगामी अक्तूबर माह में प्रस्तावित शहीद सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों के संबंध में सैन्य अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने हिमालय दिवस के अवसर पर छावनी क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंगलवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी पौड़ी जिले के लैंसडौन पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और भव्यता के साथ पूरी की जाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है, लेकिन लगभग 71 बलिदानी छूट गए थे। उनके आंगन की पवित्र मिट्टी लाने के लिए...