रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय बलिदान का स्मरण किया। इस अवसर पर जिला नौसेनिक कोऑर्डिनेटर गिरधर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्व सैनिकों की भूमिका समाप्त नहीं होती। उन्होंने 'राष्ट्र प्रथम' की भावना को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि राष्ट्र रक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिक अपने अनुभव, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सदैव तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों के प्रति दो मिनट के मौन के साथ किया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एव...