मेरठ, जून 7 -- मेरठ। प्रदेश सरकार की ओर से शहीद सैनिकों के 13 आश्रितों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में अलग-अलग जिलों में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके तहत शुक्रवार को मेरठ स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में शहीद सिपाही नितिन कुमार की पत्नी माला को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (रि.) राकेश शुक्ला की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर लखनऊ से प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एवं ब्रिगेडियर अतुल कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी को नियुक्ति की घोषणा की गई। मेरठ के सिपाही नितिन कुमार पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में ड्यूटी करते समय प्राकृतिक आपदा के दौरान ग्लेशियर झील के फटने से चार अक्टूबर 2023 को शहीद हो गये थे। मेरठ में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में श...