बिजनौर, दिसम्बर 25 -- धामपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन में साहिबज़ादे जोरावर सिंह एवं साहिबज़ादे फतेह सिंह की शहादत को शहीद दिवस के रूप में स्मरण करते हुए शिशु एवं बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन एसबीडी कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 250 स्वयंसेवकों ने अनुशासित रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक क्रांति जी का प्रेरणादायक संबोधन हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में साहिबज़ादों के बलिदान, राष्ट्रभक्ति, संस्कार और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बाल एवं युवा पीढ़ी से देश सेवा के मार्ग पर अग्रसर होने का आह्वान किया। उद्बोधन के पश्चात पथ संचलन अपने निर्धारित एवं परंपरागत मार्गों से होते हुए निकाला गया, जिसे देखने के लिए मार्गों ...