बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- विश्व सनातन हिंदू फाऊंडेशन के बैनर तले क़स्बे में रविवार को शहीद भगत का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक व संगठन अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान द्वारा सनातन के रक्षार्थ बिगुल बजाने की पहल की गई। उन्होने कहा कि जातियों में बंटकर कोई धर्म श्रेष्ठ नही बन सका। इस दौरान वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह पर व्याख्यान देकर प्रेरणा लेने पर बल दिया। रविवार को कस्बे के शहनाई फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक मदन सिंह चौहान ने भगत सिंह के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए महत्व समझाया। इससे पहले रागिनी गायक मंशाराम चौहान ने सांस्कृतिक प्रोग्राम से दर्शकों का मन मोह लिया। संचालन ओमप्रकाश लोधी ने किया, अध्यक्षता विद्युत विभाग के पूर्व एमडी कृपाल सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में मास्टर मलखान सिंह,...