गुमला, जून 15 -- रायडीह, प्रतिनिधि। अमर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार रात को खेला गया। फाइनल में आयान क्रिकेट क्लब गुमला ने रोमांचक मुकाबले में रिमिक्स-इलेवश्न को सात रनों से हरा कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग संतोष कुमार लाला और महबुब आलम ने की। इससे पूर्व फाईनल मैच का शुभारंभ बीडीओ प्रधान हांसदक, जिला परिषद सदस्य रश्मि मिंज,पंचायत समिति सदस्य हिमांशु गुप्ता व अन्य अतिथियों द्वारा अमर शहीद बख्तर साय मुण्डल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बीडीओ ने युवाओं से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल के माध्यम से करियर बनाया जा सक...