लखनऊ, दिसम्बर 29 -- थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर सोमवार की शाम अमौसी डिपो से बाराबंकी डीजल लेकर जा रहा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया। टैंकर में डीजल भरा होने से एहतियातन कानपुर-रायबरेली रोड का यातायात रोक दिया गया। जिससे 30 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस व दमकल टीम ने टैंकर को सुरक्षा घेरे में लेकर उसे क्रेन से हटवाया, तब स्थित सामान्य हुई। पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक टैंकर अमौसी डिपो से डीजल भरकर बाराबंकी के देवा जा रहा था। जब टैंकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शहीद पथ पर पहुंचा, तभी टैंकर शहीद पथ की रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। यह देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। खबर मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस व दमकल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की ...