रुद्रपुर, अगस्त 30 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी परिषद की बैठक तहसील सभागार में प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 1 सितंबर बलिदान दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा पहली बार उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों को खटीमा शहीदों की 31वीं बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र सौंपे गए। आमंत्रण पत्र मिलने पर आंदोलनकारी उत्साहित नजर आए और प्रशासन का आभार जताते हुए भविष्य में भी इस परंपरा को बनाए रखने की मांग की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। साथ ही आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक (पुरानी तहसील के पीछे) पर फैली गंदगी को हटाने की मांग की। तहसीलदार वीरेंद्र सिं...