छपरा, सितम्बर 11 -- दरियापुर। प्रखंड के अमर शहीद छोटू कुमार की याद में उसके पैतृक गांव बेला शर्मा टोला में उसकी प्रतिमा और स्मारक बनाने का काम शुरू हो गया। शहीद की प्रतिमा व स्मारक का निर्माण बेला शर्मा टोला व मानूपुर के सिवान पर मठिया के पास स्थित चौमुंहानी पर स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में युवा व मजदूर प्रतिमा निर्माण में अपना शारीरिक श्रमदान देने के लिए जुटे हुए थे। प्रतिमा व स्मारक निर्माण में लगे युवाओं का नेतृत्व कर रहे मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा और सन्नी कुमार ने बताया कि प्रतिमा व स्मारक भव्य होगा और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में लोग आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। युवा आर्थिक सहयोग के साथ साथ अपना श्रमदान भी कर रहे हैं। गौरतलब हो कि छोटू राष्ट्रीय राइफल के 24 वीं बटालियन में ...