रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज, संवाददाता। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में बुधवार को शहीद सहायक कमांडेंट चारु चंद्र पाठक की जयंती उनके हल्द्वानी स्थित आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने शहीद पाठक के परिजनों से भेंट की। कार्यक्रम के दौरान शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनकी जयंती पर केक काटकर श्रद्धांजलि अर्पित कीई। 57वीं वाहिनी की टीम ने शहीद के अमर बलिदान और उनकी वीरता की स्मृतियों को परिवार के साथ साझा किया। शहीद के भाई राजेश कुमार पाठक ने 57वीं वाहिनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अपनत्व और भावनात्मक जुड़ाव से परिपूर्ण है। कार्यक्रम में निरीक्षक प्रकाश जोशी, मनोज कुमार सहित शहीद पाठक के परिजन भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...