लोहरदगा, मई 30 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा के बदला गांव में शहीद को समर्पित पुलिस पिकेट अनुपयोगी पड़ा हुआ है। ग्रामीण इसका पुआल, भूसा और चारा रखने में इस्तेमाल कर रहे हैं। सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में अक्तूबर 2009 में शहीद डीएसपी देवेंद्र कुमार राय पुलिस भवन नाम से इस पिकेट का निर्माण किया गया था। तत्कालीन पुलिस कप्तान सुबोध प्रसाद की पहल पर पुलिस विकेट निर्माण के लिए ग्रामीण मंगरा उरांव ने जमीन दान दी थी। निर्माण के बाद शायद ही कभी इस भवन का इस्तेमाल पुलिस द्वारा किया गया।भवन प्रमंडल द्वारा निर्मित इस पुलिस भवन के निर्माण में कई खामियां भी थीं, जिसकी वजह से भवन की फर्श कई जगहों पर धंस गई है। हालांकि पुलिस या किसी भी सरकारी विभाग द्वारा इस भवन का इस्तेमाल नहीं किया गया, इसलिए निर्माण में गड़बड़ी या बंदरबांट का मामला दबा रह गया। ...