गुड़गांव, जून 7 -- गोपालगंज/गुरुग्राम। एक शहीद मेजर की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार के गोपालगंज में दो साइबर अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में गोपालगंज के मांझागढ़ थाने के दोबलिया गांव में की गई छापेमारी में पिता-पुत्र मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी शामिल है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपित एआई तकनीक के जरिए शहीद मेजर की पत्नी का फर्जी वीडियो बनाकर 'एसएस रियल पॉइंट यूट्यूब चैनल पर साझा करते थे। मामले में शहीद की पत्नी ने गुरुग्राम के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...