मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- लखनऊ/मुजफ्फरपुर। हिटी. जयनगर से अमृतसर जा रही 14673 शहीद एक्सप्रेस में डेढ़ किलो अफीम लेकर जा रहे एक कैरियर को लखनऊ के चारबाग आरपीएफ की टीम ने धड़ दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे नारकोटिक्स विभाग के हवाले कर दिया गया। यात्री अफीम को सीवान से लेकर अमृतसर जा रहा था। वहां उसे जगतार सिंह नामक व्यक्ति को देना था, जिसके एवज में उसे छह हजार रुपये मिलने थे। चारबाग आरपीएफ को मिली सूचना पर शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-4 में तलाशी शुरू की गयी। इस दौरान एस-4 में बर्थ संख्या 58 पर सवार एक यात्री के पास जब आरपीएफ पहुंची तो वह हड़बड़ा गया। उसके पास एक पिट्ठू बैग था, जिसे वह छुपाने लगा। टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें पॉलीथिन में कागज और कपड़ों में छिपाकर रखा अफीम मिला। तौल में उसका वजन 1.5 किलो पाया गया। पूछताछ में उसन...