वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। नगर निगम 8.5 करोड़ रुपये से शहीद उद्यान का कायाकल्प कराएगा। इसमें डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी भी बनेगी। इस संबंध में बुधवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शहीद उद्यान का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तायुक्त कार्य के अलावा समय से प्रोजेक्ट पूरा करने का निर्देश दिया। शहीद उद्यान में आधुनिक झूले, फव्वारे और मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सिंथेटिक पाथ-वे का निर्माण किया जा रहा है। पूरे पार्क में आधुनिक लाइटिंग और ज्यादा लोगों के बैठने की सुविधा मिलेगी। शहीद उद्यान में अभी सीमेंट का पाथ-वे है। जिससे प्रतिदिन पार्क में आने वाले लोगों के घुटनों को नुकसान होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...