छपरा, जनवरी 14 -- गड़खा, एक संवाददाता। नारायणपुर गांव में बुधवार को बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। वीर चक्र से सम्मानित वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज की 20 जनवरी को आयोजित जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई। कैप्टन जगदीश प्रसाद राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका व जिम्मेवारियों को जमीनी स्तर क्रियान्वयन व तैयारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी के लाल की गौरवान्वित गाथा पूरे देश और दुनिया में कैसे फैले इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। शहीद मो इम्तियाज की वफादारी, कर्तव्य निष्ठा व देश के प्रति सच्ची देश भक्ति हम सभी छात्र, युवाओं, किसान -मजदूरों को अपने समाज व देश के लिए मर मिटने के लिए हमेशा...