छपरा, अगस्त 27 -- गड़खा, एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीते मई महीने में जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को मिलेगा वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उनके असाधारण पराक्रम का परिचय देने के कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मरणोपरान्त वीरचक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शहीद जवान की पत्नी शाहनाज अजीमा को 28 अगस्त को गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित उनके घर पर यह सम्मान दिया जाएगा। सेना के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर एण्ड स्कूल सीमा सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी सूचना के आधार पर डीएम अमन समीर ने इससे संबंधित आदेश पत्र जारी किया है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया ...