हरिद्वार, सितम्बर 2 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को गोविंद घाट, गोविंदपुरी हरिद्वार पर खटीमा और मसूरी गोलीकांड के अमर शहीदों को दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को सजा नहीं मिल सकी है। आंदोलनकारियों ने अफसोस जताया कि शहादतों के बावजूद उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा नहीं हुआ। आज भी भू-कानून, 1950 का मूल निवासी प्रमाणपत्र और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने जैसे मुद्दों पर आंदोलन करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...