देवघर, जनवरी 24 -- मधुपुर। सियाचिन में देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त अग्निवीर जवान शहीद नीरज चौधरी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कजरा, गोविंदपुर पंचायत में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह निर्णय शहीद की माता की अंतिम इच्छा के अनुरूप लिया गया है। गांव के मुख्य चौराहे पर स्थल का चयन कर मापी का कार्य पूरा किया गया है। भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के निर्देश पर इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए भाजपा देवघर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी और साप्तर मुखिया ललन कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंचकर स्थापना प्रक्रिया शुरू की गई। प्रतिमा राजस्थान से मंगवाई गई है, जिसे फिलहाल शहीद के आवास पर रखा गया है। स्थल तैयार होने के बाद उसे विधिवत स्थापित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि सांसद डॉ.निशिकांत दुबे के निर्देशानुसार शहीद की मां की इच्छा पूरी कर...