बलिया, अगस्त 25 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले चरौंवा गांव के वीर सपूतों की स्मृति में सोमवार को शहीद स्मारक चरौवा के परिसर में बलिदान दिवस और शहीद मेला का आयोजन किया गया। लोगों ने वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह और शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने शहीद स्मारक पर झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इंकलाब-जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। युवाओं को आगे आकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने शहीद स्मारक परिसर के सुंदरीकरण का भरोसा दिया। भाजपा नेता छट्ठू राम ने कहा कि शासन...