फतेहपुर, जनवरी 25 -- बिंदकी। खजुहा रोड स्थित शहीद स्मारक बावन इमली में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया सहित 52 अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शहीदों के वास्ते संविधान के रास्ते के तहत दो दिवसीय 25 किमी लंबी तिरंगा पदयात्रा का शुभांरभ हुआ। तिरंगा पदयात्रा स्मारक से खजुहा कस्बा पहुंची। जहां पर भारतीय थल सेना के अमर शहीद त्रिवेद प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बकेवर, आलमपुर, पतारी, सकूरा, जहानाबाद से नोनारा गांव पहुंचेगी। आयोजकों ने बताया कि सोमवार को कलाना, लहुरी सराय, बंथरा, चिल्ली होते हुए कानपुर जनपद के असधना गांव यात्रा पहुंचेगी। सामाजिक आर्थिक तथा राजनैतिक आंदोलन को गति देने वाले व शिक्षा को बढ़ावा देने वाले रामकिशोर वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। यहां आचार्य वीरेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, फिरोज खान, सौरभ, चंद्र...