सीवान, दिसम्बर 30 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वीर बाल दिवस के अवसर पर कहा कि मैं साहिबजादों के शहीदी दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह वह दिन है जो हमारे शहीदों की निडर आत्मा को हर दिल में जगा देता है। जब मैं बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को स्मरण करता हूं, तो मुझे वे हमारी राष्ट्रीय आत्मा के सच्चे रखवाले दिखाई देते हैं। उनका साहस हमें वीर बाल दिवस की याद दिलाता है, कि हमें ऐसा देश बनाना है जो धर्म, सत्य व बलिदान को चुनता है। वीर बाल दिवस पर मैं इन युवा वीरों के आगे शीश झुकाता हूं। साथ ही, उनके आदर्शों के अनुसार जीवन जीने का अपना संकल्प दोहराता हूं। सांसद ने कहा कि बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी के बारे में स...