गाजीपुर, अक्टूबर 25 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ताड़ीघाट ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में शहीद मेजर विकास सिंह और कर्नल योगेश सिंह की स्मृति में दो दिवसीय डे-नाइट दसवीं मेंस सीनियर बालक/बालिका अंतरप्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और गाजीपुर सहित दो दर्जन से अधिक टीमों के करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कई नेशनल और स्टेट स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं। पहले दिन बालिका वर्ग के चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच में गहमर ने ताड़ीघाट बी टीम को 33-6 से हराया। दूसरे मैच में आफताब एकेडमी ने ताड़ीघाट ए टीम को 39-9, तीसरे में महेशपुर ने हैदरगंज को 40...