जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- जमशेदपुर l श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहादत चार साहबजादे माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला परिवार द्वारा तीन प्लेट टाटा लाइन में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया, इस मौके पर पटना साहिब से आए भाई साहब ज्ञानी कुविंदर सिंह रागी भाई गुरमीत सिंह, कविश्री भाई निर्मल सिंह, किरतनी जत्था द्वारा कीर्तन गायन किया गया। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह एवं तीन पेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर के कर कमलो से गुरचरण सिंह बिल्ला के के पिता घर के मुखिया सरदार महेंद्र सिंह एवं माता गुरमीत कौर पत्नी गुरप्रीत कौर को शहीदों की स्मृति में बनाए गए स्मृति चिन्ह भ...