चंदौली, अगस्त 28 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में गुरुवार को सैयदराजा शहीद स्मारक परिसर में शहीद दिवस समारोह के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शहीदों की थाती को सहेजकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक अपनी धरती और स्वाधीनता को याद नहीं रखेंगे, देश के विषय में नहीं सोचेंगे तब तक शहीदों की शहादत अधूरी रहेगी। शहीदों ने आज़ाद देश हमें सौंपकर दुनिया से चले गए। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों का नया भारत ब...