पूर्णिया, अगस्त 26 -- धमदाहा, एक संवाददाता। पूर्णिया जिलान्तर्गत धमदाहा प्रखंड मुख्यालय में 25 अगस्त 1942 को 15 अमर शहीदों के शहादत दिवस पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया जिला विजय कुमार चौधरी एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं मंत्री लेशी सिंह ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक समिति के सदस्यों संग शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की। तत्पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी अंबिका प्रसाद मेहता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज हम सब उ...