अमरोहा, दिसम्बर 28 -- गजरौला। नगर में चौपला स्थित गुरुद्वारा परिसर में बीती 21 दिसंबर से चल रहे शहीदी सप्ताह का शनिवार रात समापन हुआ। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी आयोजन में शामिल रहे। ज्ञानी अनूप सिंह ने बताया कि पूरे सप्ताह गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए दी गई शहादत का स्मरण किया गया। सिख पंथ के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान हरभजन सिंह, नेमपाल सिंह, दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, इंद्रपाल सिंह, जुगनू बेदी, सांगत बेदी, चरणजीत, तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह, गौरव चौधरी, प्रमोद, इंद्रपाल सिंह, शशि कौर, दलजीत कौर, देवेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...