लखनऊ, अक्टूबर 31 -- शहीदपथ पर औरंगाबाद अंडरपास के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार की खिड़कियां खुल गईं और ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक सड़क पर गिरा। हादसे में कार सवार छह लोग और चपेट में आने से एक स्कूटी सवार भी घायल हो गया। कार सवार एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है। कार सवार परिवार अयोध्या राम मंदिर से दर्शन करके लखीमपुर जा रहा था। लखीमपुर के मोतीनगर निवासी व्यवसायी रमेश मौर्या (35) शुक्रवार दोपहर श्रीराम मंदिर से दर्शन कर पत्नी रीता (30), बेटी प्रज्ञा (10), अंशिका (16), भतीजी प्रियांशु मौर्य उनके पति शिवम निवासी पारा कनक सिटी निवासी के साथ कार से लौट रहे थे। कार शिवम चला रहे थे। इस बीच शहीदपथ पर तेज रफ्त...