धनबाद, जनवरी 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी की ओर से शनिवार को रांगामाटी में शहीद जयंतो सरकार की 31 वां शहादत दिवस मनाया गया। सभी ने स्व जयंतो सरकार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान सीपीएम के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि पार्टी की कतरास शाखा का सचिव जयंतो सरकार थे। कतरास में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। वह आम जनता के हित में कार्य करता थे। जिससे असामाजिक तत्वों ने घबराकर आज के ही दिन 1995 में उनकी हत्या कर दी थी। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जयंतो सरकार के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव समीरन वीद ने की। कार्यक्रम में धनबाद जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद, एडवा सिंदरी नगरध्यक्ष सविता ...