गिरडीह, जनवरी 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। माले नेता सह बगोदर के पूर्व विधायक कॉ. महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डुमरी प्रखंड में भी स्थानीय माले नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही चौक चौराहों में झंडा बैनर लगाने का कार्य किया जा रहा है। माले प्रखंड सचिव नागेश्वर महतो ने सोमवार को बातचीत में बताया कि 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित शहादत दिवस के मौके पर डुमरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों माले कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे। इसके लिए पंचायतों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी का झंडा बैनर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। कहा कि महेंद्र सिंह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार और जनहित में संघर्ष की गाथा लोगों को उनकी मौजूदगी का एहसास ...