अयोध्या, जनवरी 14 -- अयोध्या। जनपद अयोध्या के नगर निगम क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में अघोषित मॉडल शॉप खुले हुए हैं बस अंतर इतना है कि यहां मॉडल शॉप की तरह मदिरा नहीं मिलती बाकी सभी सुविधाएं मॉडल शॉप की तरह ही मिलती है। जनपद अयोध्या में 365 दुकाने मदिराप्रेमियों के लिए आबकारी विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं। जनपद की प्रमुख बाजारों इनायत नगर,कुचेरा,आस्तीकन,मवई,सोहावल,पटरंगा,मऊशिवाला बारून,हैरिंग्टनगंज सहित अन्य बाजारों में देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें संचालित की जा रही हैं। इन्हीं दुकानों के इर्द-गिर्द दर्जनों की संख्या में चखने व वेज,नानवेज की दुकानें खुली हैं। इन दुकानों पर पानी,गिलास,शीतल पेय जल,व खाने की सुविधा के साथ साथ दुकानों पर ही बैठकर मदिरा पीने की भी व्यवस्था होती है। इन दुकानों पर खाने व पीने के बाद ...