रामपुर, सितम्बर 15 -- राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रविवार की दोपहर पजावा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक सड़क का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बदतर थी। गहरे गहरे गड्ढे होने के साथ उनमें बरसात का पानी तक भर जाता था। विधानसभा के लोग अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर धान की रोपाई करते थे। लेकिन, जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से बिलासपुर विधानसभा के विकास को पंख लग चुके हैं। भाजपा सरकार में जमकर विकास हुआ और हर छोटी बड़ी सड़क को पक्का किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, एडीओ पंचायत सलीम हुसैन, ग्राम सचिव शाकिब खां, ग्राम प्रधान मुन्नी बेगम, सिफते हसन, मनकरा समिति के चेयरमैन हरनेक सिंह, मुबारक हसन, मौ. यामीन, रशीद अहमद सहित आदि लोग मौजूद रह...