मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- शहरी क्षेत्र में नगर पालिका सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त नहीं कर पा रही है। दिल्ली की जेएस एनवायरो सर्विसेज कम्पनी के साथ तीन साल का अनुबंध होने के बाद भी शहर से डोर टू डोर कूडा नहीं उठ रहा है। जिस कारण नगरवासी काफी परेशान है। डोर टू डोर कूडा उठाने के लिए कम्पनी की गाडियां गली मोहल्लों में नहीं जा रही है। नगर पालिका का नई कम्पनी जेएस एनवायरो सर्विसेज के साथ तीन साल के लिए अनुबंध हुआ है। नगर पालिका इस कम्पनी पर तीन साल में करीब 45 करोड रुपये खर्च करेगी। वहीं नगर पालिका ने कम्पनी को वाहन भी हैंडओवर किए है। कम्पनी को डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के साथ शहर के डलावघरों से भी कूडा उठाना है। यह कम्पनी शहरी क्षेत्र में अपनी सेवाए अभी तक दुरूस्त नहीं कर पायी है। शहरी क्षेत्र के सभी 55 वार्डों से कूडा नहीं उठ रहा है। का...