हाथरस, जनवरी 26 -- हाथरस। शहर से देहात तक बिजली के जर्जर पोल हादसों को न्यौता दे रहे हैं। बिजली विभाग ने जिलेभर में पुराने पेालों को हटाकर नए 13 हजार बिजली के नए पोल लगाए हैं। पुराने पोलों को विभाग हटाना भूल गया है। इस कारण इन पोलों से रास्ता संकरा हो रहो है। लोगों को दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। बिजली विभाग के द्वारा शहर से देहात तक 65 बिजलीघरों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग ने बिजली सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रिवेम्प स्कीम के तहत शहर से देहात तक 13 हजार पुराने पालों को हटाकर नए पोल लगाए हैं। साथ ही रिवेम्प स्कीम के तहत लगे पोलों की बात करें तो कार्यदायी संस्थान ने पुराने पोलों से इन पोलों को आगे लगाया गया है। इस कारण शहर के बाजारों से लेकर मुख्य मार्गो तक ये...