सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शान से तिरंगा लहराएगा। वहीं जिला प्रशासन ने झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य समारोह का आयोजन डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किया जाएगा। डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होने वाले परेड स्थल को समतल करने के साथ ही साफ-सफाई कर ली गयी है। जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी परेड की सलामी भी लेंगे। परेड में जिला सशस्त्र पुलिस, जिला गृह रक्षा वाहनी , सैप,बी -सैप, सशस्त्र सीमा बल, महिला बल, भारत स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, आवासीय विद्यालय राघोपुर बखरी के छात्र इत्यादि टुकड़ियां भाग लेंगी। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। http://sitam...